उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार भाई-बहन की मौत - हमीरपुर लेटेस्ट न्यूज

हमीरपुर में राठ-उरई मार्ग स्थित इटायल गांव के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान बाइक सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी राठ पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

etv bharat
एम्बुलेंस से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी राठ पहुंचाया

By

Published : Jan 7, 2022, 7:21 PM IST

हमीरपुर: राठ थानाक्षेत्र के राठ-उरई मार्ग स्थित इटायल गांव के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान बाइक सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी राठ पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. भाई-बहन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिले के पठानपुरा मोहल्ला निवासी रमेशचन्द्र तिवारी ने बताया कि वो शहर के चौपरा मंदिर में पुजारी हैं. उनकी बेटी पूजा (22) और बेटा मयंक तिवारी (20) थाना चिकासी के चुरहा गांव में स्थित एक महाविद्यालय के छात्र थे. शुक्रवार की दोपहर दोनों भाई-बहन बाइक पर सवार होकर घर से महाविद्यालय फीस जमा करने के लिए जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक राठ-उरई मार्ग स्थित इटायल गांव के पास पहुंची तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप का अगला पहिया पंचर हो गया. इससे पिकअप अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

इस दौरान दोनों भाई-बहन गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस कर्मियों ने दोनों को इलाज के लिए तत्काल सीएचसी राठ पहुंचाया. वहां मौजूद डॉक्टर भरत राजपूत ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पिकअप चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है.

यह भी पढ़ें-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के डिवाइडर पर चढ़ी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 3 की मौत

मामले में राठ थाना इंचार्ज विवेक त्रिपाठी ने बताया कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है. मामले में परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details