उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, युवती समेत 3 की मौत - हमीरपुर में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर

हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ.ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों और एक युवती की मौत हो गई. हादसे आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया.

road accident in hamirpur
road accident in hamirpur

By

Published : May 15, 2023, 6:20 PM IST

हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में खूनी हाईवे के नाम से मशहूर हो चुका नेशनल हाईवे 34 एक बार फिर से मासूमों के लहू से लाल हो गया. एक ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवती को गंभीर हालत में सदर अस्पताल के लिए भेजा गया, जिसकी रास्ते में उसकी मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया. क्षेत्राधिकारी के स्पीड ब्रेकर बनवाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.


कोतवाली क्षेत्र से निकलने वाले नेशनल हाईवे 34 पर सोमवार को नरायच गांव में कानपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया. जिसमें महोबा के खरेला थाना क्षेत्र के ग्राम सलुहा निवासी सुनील कुमार अहिरवार (25), विनोद (21) की मौत हो गई. जबकि बाइक में बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. युवती की सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई.

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व महिलाओं ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया. राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारे लग गई. सूचना पर कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा और क्षेत्राधिकारी विवेक यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा किसी तरह जाम खुलवाया. जबकि ट्रक को खन्ना पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक सुनील शादीशुदा और एक डेढ़ साल की बच्ची का पिता था. जबकि विनोद की अभी शादी नहीं हुई थी. दोनों दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे और एक सप्ताह पूर्वी दिल्ली से गांव लौटे थे. मृतक के भाई राकेश कुमार ने बताया कि वह लोग कहां गए थे, उन्हें कोई जानकारी नहीं है. घटना में मृतक युवती का नाम अर्चना निवासी रागौल बताया जा रहा है. जबकि मृतकों के परिजनों को युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

क्षेत्राधिकारी विवेक यादव ने बताया कि नरायच में ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत हुई है. चालक को ट्रक सहित खन्ना पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-Balodabazar Accident: ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 की मौत, सीएम ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details