हमीरपुर: पड़ोसी राज्यों में हो रही जोरदार बारिश के चलते माताटीला बांध से एक बार फिर बेतवा नदी में पानी छोड़ा गया है. इस वजह से बेतवा नदी उफान पर है और इसके निचले इलाकों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हालांकि जिला प्रशासन बेतवा के बढ़ रहे जलस्तर पर बराबर नजर बनाए हुए है. निचले इलाकों में नावों को तैनात करने के साथ बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है. नदी से सटे गांवों में लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.
हमीरपुर: बेतवा में छोड़ा गया पानी, फिर मंडराया बाढ़ का खतरा - हमीरपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में माताटीला बांध से एक बार फिर बेतवा नदी में पानी छोड़ा गया है. इससे बेतवा में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. नदी से सटे गांवों में लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.
बेतवा में मंडराया बाढ़ का खतरा.
बेतवा में मंडराया बाढ़ का खतरा
- अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि माताटीला बांध से बेतवा नदी में साढ़े तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.
- इस वजह से नदी का जलस्तर 3 से 4 मीटर बढ़कर 100.68 पर पहुंच गया है.
- अब भी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है.
- फिर भी जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए निचले ग्रामीण इलाकों में नाव तैनात कर दी है.
- उन्होंने बताया कि फिलहाल बाढ़ की स्थिति नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर नदी के किनारे बसे गांवों में डुगडुगी पिटवा कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
- अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
- मौदहा बांध निर्माण खंड के अधिकारी बेतवा नदी के बढ़ रहे जलस्तर पर बराबर निगाह बनाए हुए हैं.