उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ती ठंड बन रही जानलेवा, महिला की मौत - ठंड से महिला की मौत

सरीला तहसील के कस्बा सरीला के हटवारा मोहाल निवासी चंद्रशेखर सभासद हैं. उनके छोटे भाई विजय की 28 वर्षीय पत्नी राधा की शुक्रवार को अचानक तबियत बिगड़ गई. उसे दस्त लगने पर परिजन सीएचसी ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बढ़ती ठंड बन रही जानलेवा, महिला की मौत
बढ़ती ठंड बन रही जानलेवा, महिला की मौत

By

Published : Dec 31, 2021, 8:03 PM IST

हमीरपुर :जिले के सरीला कस्बे में ठंड व गलन न सिर्फ बढ़ती जा रही है बल्कि अब जानलेवा भी साबित होने लगी है. एक ओर छाए घने कोहरे व ठंड को देख जहां लोग राहत पाने को अलाव का सहारा ले रहे हैं, वहीं ठंड लगने से राधा (28 ) नामक महिला की मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

सरीला तहसील के कस्बा सरीला के हटवारा मोहाल निवासी चंद्रशेखर सभासद हैं. उनके छोटे भाई विजय की 28 वर्षीय पत्नी राधा की शुक्रवार को अचानक तबियत बिगड़ गई. उसे दस्त लगने पर परिजन सीएचसी ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बढ़ती ठंड बन रही जानलेवा, महिला की मौत

यह भी पढ़ें :फिरोजाबाद के रहने वाले सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी, इंसास राइफल से खुद को मारी गोली

मृतका अपने पीछे पति के अलावा दो पुत्र भूपेंद्र (7), यश (3) एवं एक पुत्री भारती (5) को छोड़ गई है. महिला का पति मेहनत मजदूरी कर अपना गुजर बसर करता है. मृतका के जेठ चंद्रशेखर सभासद ने बताया कि छोटे भाई विजय की पत्नी राधा (28) को सर्दी लग जाने से दस्त आने लगी. इसके इलाज के लिए वो उसे लेकर सीएचसी आए जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

सीएचसी के चिकित्सक अनूज कुमार ने बताया कि परिजन जब मरीज को लेकर सीएचसी आए, तब वह काफी सीरियस थी. वह पूर्व से ही बीमार थी. उसका इलाज किसी प्राइवेट चिकित्सक के यहां होता रहा है. जब वह सीरियस हो गई, तब सीएचसी लेकर आया गया.

प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करने की कार्रवाई के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस चौकी इंचार्ज शरदचंद्र पटेल ने बताया कि सर्दी लगने के कारण मृतका का इलाज किसी प्राइवेट चिकित्सक के यहां होता रहा है. तबीयत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी लाए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details