उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग में रिमझिम इस्पात लिमिटेड ने की 11 लाख मदद

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सुमेरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित रिमझिम इस्पात लिमिटेड ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए 11 लाख रुपये की आर्थिक मदद करते हुए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दान किया है.

चेक प्रदान करते रिमझिम इस्पात लिमिटेड के निदेशक संजीव अग्रवाल.
चेक प्रदान करते रिमझिम इस्पात लिमिटेड के निदेशक संजीव अग्रवाल.

By

Published : Apr 8, 2020, 10:53 AM IST

Updated : Oct 8, 2022, 12:55 PM IST

हमीरपुर:कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में लागू किए गए लाॅकडाउन के बाद पुलिस और प्रशासन के साथ ही आमजनों ने भी एकजुटता के साथ इस महामारी से लड़ने के लिए कदम से कदम मिलाया है.

सभी लोग इस आपदा से निपटने के लिए बढ़-चढ़कर सहायता कर रहे हैं. सुमेरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित रिमझिम इस्पात लिमिटेड ने भी इस आपदा से निपटने के लिए 11 लाख रुपये की आर्थिक मदद करते हुए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दान किया है. डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी से रिमझिम इस्पात लिमिटेड के निदेशक संजीव अग्रवाल ने मुलाकात कर कोरोना महामारी से निपटने के लिए 11 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. वहीं किशुन बाबू शिवहरे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर भवानीदीन ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 21 हजार की धनराशि दान की.

इस मौके पर डीएम ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दान करने वाले लोगों का आभार व्यक्त करते हुए आपदा की इस घड़ी में अधिक से अधिक दान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रत्येक जरूरतमंद की जरूरतें पूरी करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. डीएम ने कहा कि सभी जिलावासियों को लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन करना चाहिए. कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए सामाजिक दूरी बहुत बड़ा हथियार है.

Last Updated : Oct 8, 2022, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details