उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्ची का सिर और हाथ लेकर घूम रहे थे कुत्ते, नाले के पास मिले कपड़े और हड्डियां, 23 दिन पहले हुई थी लापता - हमीरपुर लापता बच्ची शव

हमीरपुर में 23 दिन पहले लापता हुई बच्ची का सिर और हाथ मुंह में लेकर कुत्ते घूमते नजर आए. पुलिस ने जब कुत्तों का पीछा किया तो नाले के पास हड्डियां भी मिलीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 8:57 PM IST

हमीरपुर : मौदहा कोतवाली क्षेत्र में बीते 20 दिसंबर को घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की बच्ची रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी. उसकी तलाश में कई थानों की पुलिस, फारेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड को भी लगाया गया, लेकिन बच्ची का कहीं सुराग नहीं लगा. शुक्रवार को गांव में कुत्ते बच्ची का सिर और हाथ मुंह में लेकर जाते दिखाई दिए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब कुत्तों का पीछा किया तो एक नाले के पास बच्ची के कपड़े और हड्डियां मिलीं. पुलिस ने शव के अवशेष जांच के लिए भेज दिए हैं.

20 दिसंबर को घर के सामने से लापता हो गई थी बच्ची

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढोरी निवासी रवि कुमार गुप्ता की डेढ़ वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेलते समय रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. कई थानों की पुलिस, फारेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड को बच्ची को खोज में लगाया गया लेकिन पुलिस के हाथ खाली ही रहे. शुक्रवार को अचानक इस मामले में सनसनीखेज मोड़ आ गया.

मुंह में बच्ची का सिर लेकर घूम रहा था कुत्ता

दोपहर रवि गुप्ता के घर के पास तिराहे की तरफ से बच्ची का सिर लेकर आ रहे कुत्ते को गांव की एक युवती ने देखा. इसके बाद तो गांव में शोर मच गया. बच्ची के घर में इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद सभी लोग कुत्ते के पीछे लग गए. कुत्ते ने कुछ दूरी पर खण्डहर के पास सिर छोड़ दिया. ग्रामीणों ने तत्काल से कोतवाली पुलिस को सूचना दी. इतने में बच्ची का एक हाथ लेकर दूसरा कुत्ता आ गया.

कुत्तों के पीछे-पीछे नाले तक पहुंची पुलिस

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डाग स्क्वायड की मदद ली, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इससके बाद पुलिस ने गांव के कुत्तों का पीछा किया तो उनके पीछे-पीछे नाले तक पहुंच गई. यहां बच्ची के कपड़े और हड्डियां मिलीं. पुलिस ने सारे अवशेषों को जांच के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
हैरानी की बात यह कि पुलिस ने बच्ची के लिए घर-घर तलाशी अभियान चलाया और खेतों के साथ ही जंगल में ड्रोन कैमरे,डाग स्क्वायड की मदद से खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. उसी गांव में कुत्ते बच्ची का शव नोंचते नजर आए. मौदहा क्षेत्राधिकारी श्रेयश त्रिपाठी ने बताया कि बच्ची के शव के अवशेष मिले हैं, इसकी जांच कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें : हमीरपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार समेत तीन की मौत

यह भी पढ़ें : कवर में थी महिला की 'डेडबॉडी', उठकर मांगने लगी पानी: अस्पताल से लाश ला रहा था पति, चमत्कार!

ABOUT THE AUTHOR

...view details