हमीरपुर:जेएनयू में बवाल के बाद भाजपा को निशाने पर लेने वाले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को योगी सरकार के मंत्री ने नसीहत दी है. सोमवार को यहां समीक्षा बैठक में आए जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बैठक के बाद कहा कि चौतरफा हार से हताश और निराश अखिलेश यादव समाज को गुमराह कर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. वह एक जनसेवक हैं. उन्हें ऐसा कतई नहीं करना चाहिए. रविंद्र जायसवाल, योगी सरकार में स्टांप और न्यायालय शुल्क पंजीयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व हमीरपुर जिले के प्रभारी मंत्री हैं.
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता के बीच भाजपा की बढ़ती पैठ से बौखला कर विपक्षी दल समाज को बरगलाने का काम कर रहे हैं. लगातार हार का सामना कर रहे अखिलेश यादव भी यही करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जेएनयू मसले को हवा देकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास करने वाले अखिलेश यादव को ऐसा नहीं करना चाहिए.