हमीरपुर:जिले के राठ क्षेत्र के मुस्करा थाना अंतर्गत गुरुवार को एक गांव में छत पर सो रही किशोरी को गांव के ही एक युवक ने पीछे के रास्ते से उसकी छत पर चढ़कर उसे दबोच लिया. इसके बाद उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. किशोरी के चीखने-चिल्लाने पर पड़ोस में आयोजित हो रहे विवाह कार्यक्रम में आए बारातियों ने युवक को पकड़ लिया.
राठ क्षेत्र के मुस्करा थाना अंतर्गत एक गांव निवासी किशोरी ने बताया कि उसके परिवार के सभी लोग पड़ोस में आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे. वह अपनी छत पर सो रही थी. तभी गांव का ही एक युवक पीछे के रास्ते से उसकी छत पर आ गया. युवक ने उसे दबोचकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इसका किशोरी ने विरोध किया तो युवक ने उसे लात घूंसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस पर किशोरी के शोर मचाने पर पड़ोस में आयोजित शादी में आए बारातियों ने किसी तरह से उसे आरोपी युवक के चंगुल से मुक्त कराया.