हमीरपुरः विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज गया है. ऐसे में सियासी दलों में टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गयी है. सबसे ज्यादा कौतूहल समाजवादी पार्टी और बीजेपी के कार्यालयों में देखी जा रही है. वहीं बीएसपी और कांग्रेस के कैम्प में टिकट के लिए फिलहाल उतना उत्साह नजर नहीं आ रहा है.
राजनीति के इस महाकुंभ में अपनी वैतरणी पार लगाने के लिए क्षेत्र के सियासी दिग्गज माहौल बनाने में जुट गए हैं. अगर सत्तारुढ़ पार्टी की बात करें, तो जिले के कई नेता टिकट का जुगाड़ लगाने के लिए लखनऊ के चक्कर लगा रहे हैं. जिनमें से ज्यादातर तो स्थानीय विधायक की जाति से ही हैं. कोई किसी मंत्री के नजदीकी होने का फायदा उठाना चाहता है, तो कोई धनबल का.
बात अगर एसपी की करें तो सबसे ज्यादा उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने की जुगत में है. इसी को लेकर अखिलेश यादव के पिछले दौरे में गुटबाजी भी सामने आई थी. जब एक पूर्व मंत्री के बेटे को मंच में जगह नहीं मिल पाई थी और समाजवादी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान नारेबाजी भी हुई थी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार सबसे ज्यादा मंथन ओबीसी प्रत्याशी के लिए हो रहा है.