उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: जेल में बनाई जाएगी क्वारंटाइन बैरक, रखे जाएंगे नए बंदी और कैदी - quarantine center in hamirpur jail

हमीरपुर जिला कारागार में कोरोना से बचाव के लिए क्वारंटाइन बैरक बनाया जाएगा. शनिवार को कारागार के निरीक्षण के दौरान डीएम ने जेलर को निर्देश दिए.

जेल का निरीक्षण
जेल का निरीक्षण

By

Published : May 30, 2020, 5:40 PM IST

हमीरपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की व्यवस्थाएं परखने शनिवार को डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी और एसपी श्लोक कुमार जिला कारागार पहुंचे. इस दौरान डीएम ने जेल में साफ-सफाई रखने और जेल में क्वारंटाइन बैरक बनाए जाने के निर्देश जेलर को दिए. इस क्वारंटाइन बैरक में जेल आने वाले सभी नए बंदियों और कैदियों को 14 दिनों तक रखा जाएगा.

जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जेल के भीतर विशेष सावधानी के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जेल के भीतर क्वारंटाइन बैरक बनाई जाएगी. इस बैरक में जेल आने वाले सभी नए बंदियों एवं कैदियों को 14 दिनों तक रखा जाएगा. इस दौरान उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से जेल में बंद अन्य बंदियों और कैदियों को बचाने के लिए क्वारंटाइन बैरक बनाने का फैसला लिया गया है.

डीएम ने बताया कि 14 दिनों तक क्वारंटाइन बैरक में रखने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण में जांच रिपोर्ट सामान्य आने के बाद नए बंदियों को सामान्य बैरक में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details