हमीरपुरःमहिला आयोग की सदस्य कंचन जायसवाल बुधवार को महिला उत्पीड़न के मामलों की जन सुनवाई करने पहुंचीं. विकास भवन में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य ने महिलाओं की समस्याएं सुनीं और उनके तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योगी सरकार के राज में महिला अपराध के मामले आसानी से दर्ज होते हैं. इस वजह से महिलाओं के प्रति अपराध का ग्राफ बढ़ा दिखाई देता है, लेकिन हकीकत यही है कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध में कमी आई है.
हमीरपुर में महिला आयोग ने सुने महिला उत्पीड़न के मामले, कहा- योगी सरकार में गिरा ग्राफ - विकास भवन में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के विकास भवन में महिला उत्पीड़न के मामलों की जन सुनवाई की गई. इस दौरान महिला आयोग सदस्य कंचन जायसवाल ने महिलाओं की समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हुई कार्रवाई, महिला सहित 19 गिरफ्तार
महिला उत्पीड़न के मामलों को दी गई गंभीरता
कंचन जायसवाल ने कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है. साथ ही उस पर न्याय संगत कार्रवाई के निर्देश शासन द्वारा पहले से ही सभी को दिए गए हैं. महिला आयोग सदस्य ने कहा कि महिला आयोग महिला अपराध व उत्पीड़न के मामले प्रकाश में आने पर तत्काल उनका संज्ञान लेता है. प्रदेश में किसी भी महिला के साथ अन्याय न होने पाए इसके लिए तत्काल कदम भी उठाता है.