हमीरपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क की कमी दूर करने को जिला कारागार के बंदियों ने मास्क बनाया है. जेल प्रशासन लोगों को मास्क वितरित करने से पहले लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल कराने के साथ ही इस ऐप के बारे में जानकारी भी दे रहा है.
हमीरपुर: बंदियों ने बनाया मास्क, जेल प्रशासन ने लोगों में किया वितरित - coronavirus update uttar pradesh
हमीरपुर जिला कारागार के बंदियों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क तैयार किया है. जेल प्रशासन इन मास्क को लोगों में मुफ्त में वितरित कर रहा है.
लॉकडाउन लागू होने के बाद से बंदी मास्क बनाने में जुट गए थे
जिला कारागार के जेलर प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से जिला कारागार में बंदी टू प्लाई के मास्क बना रहे थे. बुधवार को जेल प्रशासन ने कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए एक स्टॉल लगाया है.
उन्होंने बताया कि इस स्टॉल के माध्यम से प्रत्येक आने-जाने वाले को मुफ्त में मास्क वितरित किए जा रहे हैं. मास्क वितरण से पहले सभी के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल कराने के साथ ही उस ऐप के बारे में संपूर्ण जानकारी भी दी जा रही है.