उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: स्कूल के कमरों में भरा भूसा, खुले में पढ़ रहे नौनिहाल - हमीरपुर स्कूल में भूसा भरा

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पुरैनी गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कमरों में भूसा भरकर ताला लगा दिया गया है. कमरे में भूसा भरे होने से स्कूली बच्चों को खुले में पढ़ना पड़ रहा है.

स्कूल के कमरों में भरा पड़ा भूसा

By

Published : Nov 14, 2019, 1:56 PM IST

हमीरपुर:जिले में शिक्षा के मंदिरों का बुरा हाल है. ऐसी ही एक चौंकाने वाली तस्वीर देखने को मिली है. सरीला ब्लाक क्षेत्र के पुरैनी गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कमरों में ताला पड़ा हुआ है. छात्र छात्राएं खुले में बैठ कर पढ़ने को मजबूर हैं.

आपको जानकर यह हैरत होगी कि विद्यालय के तालाबंद कमरों में भूसा भरा हुआ है. यह भूसा अन्ना गोवंशों के लिए बनाई गई अस्थाई गोशाला का है. जहां गोशाला में भूसा रखने का समुचित प्रबंधन न होने के चलते इसे विद्यालय के कमरों में भरकर ताला लगा दिया गया है. ऐसे में यहां के छात्रों को बाहर बैठकर पढ़ाई करने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है. इस बारे में बात करने पर स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है कि स्कूल के कमरों में ग्राम प्रधान ने भूसा रखकर ताला लगा दिया है. प्रधानाचार्य के मुताबिक गर्मी की छुट्टियों के बाद जब स्कूल खुला तभी से विद्यालय के कमरे में भूसा भरा हुआ था.

स्कूल के कमरों में भरा पड़ा भूसा

मामले का खुलासा होने पर बीएसए ने कार्रवाई करने की बात कही है. बीएसए के मुताबिक इस मामले में उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

गर्मी की छुट्टियों के बाद जब शिक्षण सत्र की शुरुआत हुई तभी से विद्यालय के कमरों में भूसा भरा हुआ था. यह भूसा अन्ना गोवंशों का है. इसे ग्राम प्रधान ने विद्यालय के कमरों में भरकर ताला डाल दिया है.

गजराज राजपूत, प्रधानाचार्य

प्रकरण संज्ञान में आने पर मैंने खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

सतीश कुमार, बीएसए

ABOUT THE AUTHOR

...view details