हमीरपुर:जिले में शिक्षा के मंदिरों का बुरा हाल है. ऐसी ही एक चौंकाने वाली तस्वीर देखने को मिली है. सरीला ब्लाक क्षेत्र के पुरैनी गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कमरों में ताला पड़ा हुआ है. छात्र छात्राएं खुले में बैठ कर पढ़ने को मजबूर हैं.
आपको जानकर यह हैरत होगी कि विद्यालय के तालाबंद कमरों में भूसा भरा हुआ है. यह भूसा अन्ना गोवंशों के लिए बनाई गई अस्थाई गोशाला का है. जहां गोशाला में भूसा रखने का समुचित प्रबंधन न होने के चलते इसे विद्यालय के कमरों में भरकर ताला लगा दिया गया है. ऐसे में यहां के छात्रों को बाहर बैठकर पढ़ाई करने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है. इस बारे में बात करने पर स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है कि स्कूल के कमरों में ग्राम प्रधान ने भूसा रखकर ताला लगा दिया है. प्रधानाचार्य के मुताबिक गर्मी की छुट्टियों के बाद जब स्कूल खुला तभी से विद्यालय के कमरे में भूसा भरा हुआ था.
मामले का खुलासा होने पर बीएसए ने कार्रवाई करने की बात कही है. बीएसए के मुताबिक इस मामले में उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.