उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धर्मांतरण के बाद निकाह के मामले में नायब तहसलीदार पर लटकी कार्रवाई की तलवार, शासन को भेजी रिपोर्ट - हमीरपुर की खबरें

धर्मांतरण के बाद निकाह के मामले में नायब तहसलीदार पर कार्रवाई की तलवार लटकी है. इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 12:39 PM IST

हमीरपुर: जिले की मौदहा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता का धर्मांतरण कर बिना तलाक मुस्लिम महिला से दूसरी शादी करने के मामले में कार्रवाई की तलवार लटक रही है. जिला प्रशासन द्वारा रिपोर्ट शासन को भेजी गई है. उन्हें मौदहा से हटाकर कलक्ट्रेट से संबद्ध कर मुस्कुरा क्षेत्र के नायब तहसीलदार को संबद्ध कर दिया गया है. हालांकि अभी तक जांच में निकाह की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने तीन मौलानाओं को गिरफ्तार जेल भेज दिया है.

कानपुर जनपद के नौबस्ता कस्बे के नारायणपुरी इलाके के रहने वाल नायब तहसीलदार आशीष गुप्त ने वर्ष 2017 में राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) के पद पर कानपुर देहात जिले में ज्वाइन किया था. एक जुलाई 2022 को प्रमोशन पर हमीरपुर जनपद में ज्वाइन किया. इसके बाद दो सितंबर 2023 को मौदहा में तैनाती मिली. तैनाती के दौरान ही कस्बे की एक मुस्लिम महिला का चबूतरे को लेकर पारिवारिक लोगों से चल रहे विवाद का मामला नायब तहसीलदार के पास पहुंचा था. इसी विवाद को निपटाने के दौरान नायब तहसीलदार ने लीक से हटकर चबूतरा ध्वस्त कर दिया था.



नायब तहसीलदार की इस अदा पर महिला मित्र फिदा हो गई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. तहसील से मिली जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार के कक्ष में अक्सर महिला मित्र की बेरोक-टोक आवाजाही हो गई. कर्मचारियों को कुछ शक था. कुछ ने तो नायब तहसीलदार को समझाने की कोशिश की थी लेकिन बदलाव नहीं दिखा. लिहाजा समझाने वाले कर्मचारियों की ही उल्टी क्लास लगा दी थी. इसके बाद मामला निकाह तक पहुंच गया. आशीष गुप्ता मोहम्मद यूसुफ बनकर मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंच गए तभी आशीष गुप्ता की मुस्लिम प्रेमिका के विरोधियों ने फोटो सोशल मीडिया में फोटो वायरल कर दिए. इस पर पत्नी आरती गुप्ता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.

अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें सरकारी सेवक आचरण नियमावली का पालन करना चाहिए था. नियम-3 के अनुसार सत्यनिष्ठा को संदिग्ध नहीं करना चाहिए. उन्हें कर्मचारी नियमावली के उल्लंघन में दोषी पाया गया है. रिपोर्ट शासन को भेजी गई है. उसे मौदहा से हटाकर कलेक्ट्रेट से संबद्ध किया गया है.


पुलिस अधीक्षक हमीरपुर दीक्षा शर्मा ने बताया कि एफआईआर में नामजद आशीष गुप्ता की महिला मित्र को भी गिरफ्तार किया जाएगा. इस महिला मित्र की गिरफ्तारी के बाद से बहुत सी चीजें साफ होंगी. नायब तहसीलदार ने शुरुआत में बहुत सी बाते छिपाने की कोशिश की, लेकिन बाद में जानकारी देनी शुरू कर दी. फिलहाल नायब तहसीलदार को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. बता दें कि आशीष गुप्ता ने आठ साल पहले सीतापुर के सिधौली निवासी आरती गुप्ता से प्रेम विवाह किया था. पिता राजाबेटा गुप्ता नौबस्ता के हनुमानगढ़ी मंदिर के बाहर ठेले पर मिठाई बेचते हैं.

ये भी पढ़ेंः अंगूठा छाप हाजिरी: घंटों लेट ऑफिस आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर सख्ती, CM योगी के पैंतरे से मौज-मस्ती खत्म

ये भी पढ़ेंः अब महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा अयोध्या का एयरपोर्ट, उद्घाटन से 48 घंटे पहले तय हुआ नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details