उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुरः जिला अस्पताल में इलाज के लिए भटकती रही गर्भवती - hamirpur health news

हमीरपुर जिले में एक व्यक्ति ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर उसकी गर्भवती पत्नी का इलाज न करने का आरोप लगाया.

etv bharat
जिला अस्पताल में इलाज के लिए भटकती रही गर्भवती महिला

By

Published : Apr 20, 2020, 9:28 PM IST

हमीरपुरःकोरोना महामारी से निपटने के लिए देश भर में लॉक डाउन है. लॉक डाउन के समय डॉक्टर दिन-रात अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ हमीरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टरों का अमानवीय चेहरा भी देखने को मिला है. दरअसल सोमवार को जिला अस्पताल में खालेपुरा का रहने वाला पवन अपनी गर्भवती पत्नी को बुखार की शिकायत होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आया था. पवन ने आरोप लगाया कि उसकी गर्भवती पत्नी को तेज बुखार था, अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका इलाज नहीं किया.

इलाज करने से कतराते रहे डॉक्टर

हमीरपुर जिले के गांव खालेपुरा निवासी पवन ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी गर्भवती पत्नी का किसी ने इलाज नहीं किया. सभी डॉक्टर इलाज के नाम पर इधर-उधर टरकाते रहे. मामला चर्चा में आने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया, उसके बाद उसकी पत्नी का इलाज किया गया.

इसे पढ़ें- स्टेट मेंटर घोषित किया गया KGMU, नई लैब को देगा कोरोना जांच सैंपल की अनुमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details