हमीरपुरःलॉकडाउन के तीसरे चरण में भी हर कोई गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए सामने आ रहा है. जिले में डाक विभाग के डाकिए विभिन्न योजनाओं की बैंकों में आई धनराशि को आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) से गरीब लाभार्थियों तक पहुंचा रहे हैं. ताकि लोग लाॅकडाउन में घर से न निकलें और उनकी जरूरत पूरी हो सके.
हमीरपुर: लाॅकडाउन में डाकिए गरीबों तक पहुंचा रहे योजनाओं के रुपए - हमीरपुर समाचार
लॉकडाउन के कारण कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने विभिन्न योजनाओं के पैसे गरीबों के बैंक खाते में डाले थे. इसी के मद्देनजर हमीरपुर जिले में डाकियों की मदद से यह धनराशि गरीब ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही है.
प्रधान डाकघर की ओर से जिले में लगभग दो सौ से अधिक डाकिए गांवों में जाकर चिट्ठी बांटते हैं. लाॅकडाउन के समय यह डाकिए चिट्ठी के साथ-साथ लोगों के खातों में आई धनराशि का भी भुगतान कर रहे हैं.
मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर के सहायक अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के करीब दो सौ डाकिए अलग-अलग गांव में जाकर लगभग दस हजार ग्राहकों का भुगतान कर चुके हैं. करीब 80 लाख की धनराशि का भुगतान इन डाकियों ने किया है.
साथ ही भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यह भुगतान आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के आधार पर किया गया है, जिनके खाते किसी भी बैंक में हैं और उनका आधार लिंक हैं. ऐसे लोगों को डाकियों ने सौ से लेकर दस हजार रुपए तक भुगतान घर-घर जाकर किया गया.