हमीरपुर: चीन, इटली, ईरान और अमेरिका में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए समूचे देश में लागू लॉकडाउन के बीच जिले की भी सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. पुलिस लोगों को घर से न निकलने की सलाह दे रही है.
हमीरपुर: गाना गाकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा पुलिसकर्मी
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए थाना प्रभारी ने लोगों को ढोल बजाकर और गाना गाकर घरों में रहने की अपील की है. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच आमजन किसी न किसी बहाने से घरों के बाहर निकल रहे हैं, जिससे वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
इसी बीच कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील करते जिले के सिसोलर थाना प्रभारी की अनोखी तस्वीर कैमरे में कैद हुई, जिसमें थाना प्रभारी उमापति मिश्रा ने ढोल बजाकर और गाना गाकर लोगों से घरों में रहने की अपील की है. कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में वे 'जिंदगी मौत न बन जाए यारों, अपने घर से बाहर न निकलो यारों, अपने को संभालो यारों, घर से बाहर न निकलो यारों' गाकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे है.
इसे भी पढ़ें-योगी सरकार ने 27.5 लाख मजदूरों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपये