उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: अटल परिपथ पर पुलिस ने चलाया मनचलों के खिलाफ अभियान - hamirpur news

प्रदेश सरकार के आदेश पर सीओ सदर ने अटल परिपथ पर मनचलों के खिलाफ जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अटल परिपथ पर टहलने वाले महिलाओं और वृद्धजनों की समस्याएं भी जानी.

पुलिस ने मनचलों के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान.

By

Published : Jul 4, 2019, 10:23 AM IST

हमीरपुर: लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सवालों का सामना कर रही जिला पुलिस हरकत में आ गई है. मंगलवार को बगैर हेलमेट वालों के खिलाफ अभियान चलाने के बाद बुधवार को पुलिस ने देर शाम मनचलों के खिलाफ अभियान चलाया. सीओ सदर और सदर कोतवाल ने पूरे लाव लश्कर के साथ जिला मुख्यालय स्थित अटल परिपथ पर पैदल गश्त लगाई. इस दौरान उन्होंने कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की.

पुलिस ने मनचलों के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान.

क्या है मामला
⦁ प्रदेश सरकार की सख्त हिदायत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.
⦁ बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के बाद अब मनचलों पर भी कार्रवाई की गई.
⦁ शहर के अटल परिपथ पर अराजकता फैलाने को लेकर पुलिस सख्त हो गई है.
⦁ सीओ सदर ने अटल परिपथ पर अचानक गश्त कर कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की.
⦁ उच्चाधिकारियों का आदेश है कि पुलिस प्रतिदिन शाम को विभिन्न स्थानों पर गश्त करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details