हमीरपुर:पुलिस ने गुरुवार को राठ कोतवाली क्षेत्र निवासी तेल व्यापारी से हुई लूट का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मास्टरमाइंड पिकअप चालक की निशानदेही पर चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस केस के दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं. आरोपियों के पास से लूट के एक लाख 27 हजार रुपये, एक तमंचा, चार कारतूस और लूट में प्रयोग की गई बाइक बरामद की गई है. पिकअप चालक ने पुलिस को बताया कि विवाद के दौरान व्यापारी ने उसकी बेइज्जती की थी. इसी गुस्से में उसने बदला लेने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.
10 हजार रुपये के लिए तीन महीने हुआ था विवाद
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार तड़के राठ कस्बा निवासी तेल व्यापारी विक्रांत गुप्ता ने कोतवाली में लूट की सूचना दी थी. सूचना के मुताबिक. विक्रांत किराये की पिकअप से सामान लेने माधोगढ़ (जालौन) जा रहा था. राठ इलाके में ही अज्ञात बदमाशों ने कृष्णा स्वीट हाउस के पास रास्ते में उसकी गाड़ी रोक ली और तमंचे के बल पर दो लाख 75 हजार रुपये और दो मोबाइल लूट लिए.