हमीरपुर: जिले के चिकासी थाना क्षेत्र में मौरंग खदान में मजदूरी का काम कर रहे युवक से जबरन रंगदारी गुंडा टैक्स मांगा गया. जिसे न देने पर युवकों ने उसे लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर युवक ने अदालत की शरण ली. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों सहित कुछ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला?
चिकासी थाना क्षेत्र निवासी बृजेश कुमार यादव पुत्र हल्के ने बताया कि मोरंग खदान संख्या 24/13 में मजदूरी लेबरिंग का काम करता है. 1 दिसंबर की रात 8 बजे मनीष कुमार पुत्र जयहिंद खदान पर आया और रंगदारी में 50 रुपये गुंडा टैक्स जबरन मांगने लगा. जब उसने मना किया तो गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. कुछ देर बाद फोन कर उसने अपने साथी मधु पुत्र घनश्याम, बृकेश पुत्र टीकाराम, उदित पुत्र झल्लू निवासी चिकासी और कुछ अज्ञात व्यक्ति बुला लिए और उसे घर पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया.