हमीरपुर: लॉकडाउन के ऐलान के बाद आमजन घरों में कैद हैं, वहीं पुलिस पूरी तरह से तत्पर दिखाई दे रही है. हमीरपुर जिले की पुलिस के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. पुलिस सैकड़ों किलोमीटर दूर से पैदल आ रहे लोगों को सोशल डिस्टेंस में बैठा कर खाना खिला रही है.
हमीरपुर: लॉकडाउन में पैदल घर जा रहे लोगों को पुलिस ने कराया भोजन - हमीरपुर में पुलिस ने राहगीरों को कराया भोजन
यूपी के हमीरपुर में लॉकडाउन के बीच पुलिस पैदल जा रहे राहगीरों को भोजन करा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया हर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने पैदल जा रहे राहगीरों को कराया भोजन
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार
पुलिस लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए पूरी तरह से तत्पर है. साथ ही इस दौरान हर जरूरतमंद के साथ भी खड़ी है. उन्होंने बताया कि गैर जनपद और गैर राज्यों से आ रहे लोगों के भोजन की व्यवस्था भी पुलिस द्वारा की जा रही है. इसके अलावा किसी भी माध्यम से सूचना मिलने के बाद पुलिस जरूरतमंद के लिए भोजन इत्यादि की व्यवस्था भी कर रही है.