गोरखपुर: भारत-नेपाल के रिश्तों के बीच आई खटास के दौरान दोनों देशों की सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. कोविड-19 के संक्रमण और भारत-चीन के बीच बढ़ी तल्खी के बाद से नेपाल के प्रधानमंत्री भारत को लेकर तरह तरह के बयान दे रहे हैं. इसके साथ ही सीमा पर भी कई तरह की गतिविधियां बढ़ रही हैं. निगरानी करने के लिए गोरखपुर जोन के एडीजी दावा शेरपा ने पुलिस की चौकसी बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की पुलिस इस तनाव के बीच अपनी अपनी सीमा की निगरानी में जुटी हैं. रही बात बॉर्डर क्षेत्र में चौकियों के बनाए जाने की तो वह कोविड-19 के समय से ही चल रहा है. फिर भी उस पर नजर बनी हुई है.
तनाव के बीच भारत-नेपाल की सीमा पर पुलिस की चौकसी बढ़ी: एडीजी - गोरखपुर ताजा खबर
भारत-नेपाल के बिगड़ते रिश्तों के दौरान दोनों देशों की सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. साथ ही सीमा पर भी कई तरह की गतिविधियां बढ़ गयी हैं. अब इसकी निगरानी करने के लिए गोरखपुर जोन के एडीजी ने पुलिस की चौकसी बढ़ा दी है.
एडीजी ने कहा कि काला पानी जैसे विषय को लेकर थोड़ा तनाव रहा है. लेकिन उसमें अब कमी देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बात पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है कि बॉर्डर क्षेत्र में रहने वाले लोग किसी के बहकावे में आकर गलतफहमी का शिकार न हों. न ही झड़प की कोई स्थिति बनने पाए. उन्होंने कहा कि देशभक्ति और राष्ट्र भक्ति ऐसा विषय है कि इसमें बहुत जल्दी लोग आक्रोशित हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. फिर भी सीमा पर तैनात दोनों देशों के सुरक्षाकर्मी संवेदनशीलता के साथ काम कर रहे हैं. नेपाल के ससस्त्र जवानों की मौजूदगी बॉर्डर पर बढ़ी है तो हमने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है.
नेपाल से भारत का बॉर्डर महाराजगंज जनपद के सोनौली कस्बे से जुड़ता है. यहां पर दोनों देशों की पुलिस चौकियां स्थापित हैं. आने जाने वाले हर नागरिक का और मालवाहक वाहन की भरपूर तलाशी ली जाती है. इसके अलावा कुछ पगडंडी वाले रास्ते भी हैं. जिधर से भी आवाजाही होती रही है. ऐसे रास्तों पर भी एडीजी के अनुसार निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई है. कहीं से किसी प्रकार की चूक न हो इसलिए पुलिसिंग में कोई कोताही नहीं बरती जा रही. हर स्थिति पर पूरी पैनी नजर बॉर्डर पुलिस के साथ गोरखपुर जोन के मुखिया की बनी हुई है.