हमीरपुर: लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने पर पुलिस ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. बुधवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 108 लोगों के खिलाफ मास्क न पहनने पर कार्रवाई की गई.
हमीरपुर पुलिस ने मास्क न पहनने पर 108 लोगों से वसूला जुर्माना - मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने किया जुर्माना
यूपी के हमीरपुर जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन और भी सतर्क हो गया है. इसी क्रम में बुधवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 108 लोगों से मास्क न पहनने पर जुर्माना वसूला गया.
434 बाइकों की हुई चेकिंग
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक अभियान चलाया गया. सदर कोतवाली समेत कुरारा, सुमेरपुर, मुस्करा, राठ, मौदहा, ललपुरा, जलालपुर व जरिया समेत अन्य सभी थाना प्रभारियों व उनकी टीम ने अभियान के तहत 434 बाइकों की चेकिंग की.
9,500 रुपये शमन शुल्क वसूले गए
चेकिंग के दौरान कुल 93 बाइकों में एक से अधिक सवारी बिठाने पर चालान किया गया. वहीं 108 लोग बिना मास्क के सड़कों पर घूमते नजर आए, जिनपर पुलिस ने चालान करते हुए जुर्माना वसूला. पुलिस ने 105 वाहनों का चालान किया और चेकिंग अभियान में कुल 9,500 रुपये शमन शुल्क के रूप में वसूले.