हमीरपुर: परिवार के पांच लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले हत्यारे नफीस को लेकर पुलिस शनिवार को घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल से और अधिक साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने नफीस की निशानदेही उस जगह की मिट्टी का नमूना एकत्र किया, जहां उसने कपड़े जलाए थे.
जानें क्या है मामला
- गुरुवार को नशे में धुत होकर घर आए नफीस ने मामूली बात को लेकर बड़ी बेरहमी से अपने परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी थी.
- नफीस ने पहले छोटे भाई रईस की हथौड़े से हत्या की, फिर उसकी पत्नी, चार वर्षीय बेटी, 15 वर्षीय भांजी और दादी को मौत के घाट उतारा.
- दिल दहला देने वाली इस सनसनीखेज वारदात का राजफाश पुलिस ने 24 घंटे बाद कर दिया.
- नफीस को हिरासत में लेकर पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया.
- शनिवार को पुलिस नफीस को लेकर पहुंची, जहां उसकी निशानदेही पर जिस स्थान पर उसने कपड़े जलाए थे, वहां की मिट्टी का नमूना एकत्र किया.
- नफीस के घर के पीछे पुलिस जले हुए कपड़ों की तलाश अब भी कर रही है.