हमीरपुर सामूहिक नरसंहार: मामले में पुलिस ने बड़े भाई नफीस को लिया हिरासत में - हमीरपुर समाचार
हमीरपुर सामूहिक नरसंहार मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई नफीस को हिरासत में लिया है. पुलिस ने नफीस से पूछताछ शुरू कर दी है. फॉरेंसिक रिपोर्ट 2 बजे तक आने की उम्मीद है. रिपोर्ट आने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है.
![हमीरपुर सामूहिक नरसंहार: मामले में पुलिस ने बड़े भाई नफीस को लिया हिरासत में](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3686991-494-3686991-1561708255831.jpg)
हमीरपुर.
हमीरपुर: जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस ने मृतक रईस के बड़े भाई नफीस को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
मृतक के बड़े भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया.
- पुलिस महकमा फॉरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा.
- रिपोर्ट के आते ही बड़ा खुलासा हो सकता है.
- पुलिस को बड़े भाई नफीस के गले में नाखूनों की खरोंच के निशान मिले हैं.
- फॉरेंसिक रिपोर्ट 2 बजे तक आने की उम्मीद है.