उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: गिरफ्त में आया 25 हजार का इनामी, पुलिस ने ली राहत की सांस - police caught crook in hamirpur

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में ट्रक लूट की घटना को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश सुखराम को पुलिस ने छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सुखराम के पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

ETV Bharat
इनामी बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Nov 26, 2019, 11:12 AM IST

हमीरपुर: लूट और डकैती जैसी तमाम घटनाओं को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सीओ सौम्या पांडे और स्वाट टीम ने ट्रक लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गोस्वामी ढाबे के पास से गिरफ्तार कर लिया.

इनामी बदमाश गिरफ्तार.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

  • मौदहा थाना क्षेत्र में ट्रक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद इनामी बदमाश सुखराम छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया.
  • एक ट्रांसपोर्टर के यहां अपना नाम बदलकर ड्राइवर की नौकरी कर रहा था.
  • पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि जनवरी 2019 में मौदहा थाना क्षेत्र में एक ट्रक लूट की घटना हुई थी.
  • जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिल गई थी.

इसे भी पढ़ें-हमीरपुर: 9 साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाला आरोपी चाचा गिरफ्तार

  • बदमाश सुखराम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था.
  • बदमाश सुखराम ने कई राज्यों में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है.
  • सुखराम ने राजनाथ गांव छत्तीसगढ़ में भी एक स्क्रैप से लदे ट्रक लूट की घटना को भी अंजाम दिया है.
  • कुख्यात अपराधी सुखराम सिंह को गोस्वामी ढाबे के पास से गिरफ्तार किया गया है.
  • पुलिस ने सुखराम के पास एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

शातिर अपराधी सुखराम अपने ठिकाने बदलता रहता है. इसके अलावा यह सभी ठिकानों पर अपना नाम भी अलग-अलग बताता है.
-श्लोक कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details