उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईवे पर पुलिस ने वसूली कर रहे फर्जी एसडीएम को किया गिरफ्तार - हमीरपुर न्यूज टुडे

हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर थाना पुलिस ने वसूली कर रहे फर्जी एसडीएम को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया गया है.

etv bharat
फर्जी एसडीएम गिरफ्तार

By

Published : Jun 17, 2022, 3:36 PM IST

हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना पुलिस ने मंडी गेट के पास वसूली कर रहे फर्जी एसडीएम को गिरफ्तार किया है. साथ ही, पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार और एसडीएम का लोगों लगाने वाली बोलेरो गाड़ी को भी बरामद किया है. वहीं, चालक मौके से फरार है. इस दौरान पुलिस ने फर्जी एसडीएम अधिकारी से 5400 रुपये भी बरामद किए हैं.

जिले में एक बोलेरो गाड़ी काफी समय से उत्तर प्रदेश सरकार और एसडीएम का लोगो लगाकर क्षेत्र में भ्रमण कर वसूली का कार्य कर रही थी. पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर गुरुवार/शुक्रवार की रात गल्ला मंडी के पास हाईवे पर लाल नीली बत्ती जलाकर वसूली का काम किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर कस्बा इंचार्ज प्रमोद कुमार और फैक्ट्री चौकी इंचार्ज रामबाबू यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने गाड़ी में बैठे फर्जी एसडीएम से पूछताछ शुरू की, तो वह मौके से भागने लगा. इस पर पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ा. बता दें कि पकड़े गए युवक ने अपना नाम अंकित सिंह निवासी चकेरी कानपुर बताया है.

यह भी पढ़ें:चोरी के आरोप में चार मजदूरों को बंधक बनाकर लाठी-डंडों से पीटा

थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि पकड़े गए फर्जी एसडीएम ने अंधेरे का लाभ उठाकर भागे चालक का नाम हिमांशु गुप्ता निवासी चकेरी कानपुर बताया है. पकड़े गए युवक से 5400 रुपये नगद और गाड़ी बरामद हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तार युवक को अदालत में पेश किया गया है. दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. गिरफ्तारी के दौरान कस्बा इंचार्ज प्रमोद कुमार, फैक्टरी एरिया चौकी इंचार्ज रामबाबू यादव, कांस्टेबल नवीन यादव , सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details