हमीरपुर: जिले की पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लोगों के एटीएम पिन चुराकर उनके खाते से रकम साफ करने वाले शातिर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस शातिर के पास से लगभग 70 हजार रुपये और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. यह इन्हीं के सहारे यह ऑनलाइन ठगी को अंजाम देता था.
ऑनलाइन ठगीः हमीरपुर में रेलवे टिकट बुक करने वाला शातिर गिरफ्तार - रेलवे टिकट
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में रेलवे टिकट की बुकिंग करके ऑनलाइन ठगी करने वाला शातिर बदमाश पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने बदमाश के पास से 70 हजार रुपये के साथ मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
ऑनलाइन ठगी करने वाला शातिर युवक गिरफ्तार.
आरोपी युवक के खिलाफ छत्तीसगढ़ के धमतरी और मौदहा थाने में साइबर क्राइम के मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी युवक ने तीन खातों से लगभग एक लाख 37 हजार रुपये की ठगी की थी. पुलिस टीम ने युवक के पास से 70 हजार रुपये और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
-श्लोक कुमार, पुलिस अधीक्षक