हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में 4 दिन पूर्व लेनदेन के विवाद में धारदार हथियार से छोटे भाई को मौत के घाट उतारने के आरोपी बड़े भाई को पुलिस ने सिसोलर थाना क्षेत्र (sisolar police station) के तिलसरस गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से आला कत्ल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.
4 दिन पूर्व मुंडेरा गांव निवासी राम बहादुर सिंह ने लेनदेन के विवाद में रात के समय छोटे भाई आनंद बहादुर सिंह को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद वह फरार हो गया था. इस घटना का मुकदमा मृतक के मझंले भाई राज बहादुर सिंह ने दर्ज कराया था.