हमीरपुर:जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के पड़रा गांव में तंत्र मंत्र के जरिए इलाज करने और कराने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. एक बीमार महिला के काफी दिनों से ठीक नहीं होने पर उसके परिजनों ने दूसरे जनपद से तांत्रिक बुलाकर देर रात मंदिर में तंत्र क्रिया कराई, जिससे नाराज इलाकाई लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को गिरफ़्तार कर लिया.
मामला राठ कोतवाली इलाके के पड़रा गांव का है. यहां जगदंबा देवी का वर्षों पुराना मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात गांव निवासी बाबूलाल रैकवार अपने पुत्र कमलेश, दामाद श्रीराम और जालौन निवासी तांत्रिक श्रीराम के साथ मंदिर पहुंचा. तांत्रिक ने 108 नींबू और शराब से तंत्र क्रिया करने के बाद बलि दी.