उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: सामूहिक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बड़ा भाई ही निकला हत्यारा - hamirpur crime

गुरुवार को हुई सामूहिक हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बड़े भाई नफीस को गिरफ्तार किया है.

सामूहिक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा.

By

Published : Jun 28, 2019, 11:32 PM IST

हमीरपुर:गुरुवार को दिनदहाड़े एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. घटना का पर्दाफाश करते हुए एडीजी जोन प्रयागराज एसएन साबत, डीआई जी बांदा चित्रकूट धाम मंडल अनिल राय और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट के आधार पर हत्यारे बड़े भाई नफीस को गिरफ्तार कर लिया है.

सामूहिक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा.

एडीजी जोन प्रयागराज एसएन साबत ने मामले का किया खुलासा-

  • मृतक रईस के बड़े भाई नफीस ने ही पांचों हत्याएं की हैं.
  • गुरुवार को नफीस के पिता नूरबख्श एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे.
  • नफीस बियर पीकर घर पहुंचा और भांजी रोशनी से खाना देने को कहा.
  • तभी रईस आ गया और उसने भांजी को खाना देने से मना कर दिया.
  • दोनों के बीच हाथापाई हुई और नफीस ने हथोड़ा रईस के सिर पर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
  • तभी वहां सकीना पहुंची, इस पर नफीस ने उनके सिर पर भी हथौड़े से वार कर हत्या कर दी.
  • बरामदे में भांजी रोशनी आई और उसने शोर मचाया तो नफीस ने उसके हाथ-पांव बांध दिए.
  • इसी बीच नफीस की साढ़े तीन वर्ष की भतीजी आलिया भी आई.
  • इसके बाद नफिस ने रोशनी और आलिया के सिर पर हथौड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम के एक्सपर्ट्स ने घटनास्थल से 20 महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठा किए थे. जिन्हें परीक्षण के लिए लैब में भिजवाया गया था. जांच के लिए नफीस के कपड़े भी भेजे गए थे जिन पर मृतकों के खून के अंश पाए गए हैं. घटना का खुलासा करने वाली दोनों टीमों को 25-25 हजार का इनाम दिया जाएगा.
-एसएन साबत, एडीजी जोन प्रयागराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details