हमीरपुर: बीते 28 जुलाई को मौदहा क्षेत्र में हुई ट्रक लूट की घटना के पर्दाफाश में जुटी मौदहा पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बुधवार को ट्रकों में लूटपाट करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के सात सदस्याें को दबोच लिया है. वहीं गिरोह का एक सदस्य मौके से भाग निकला. पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई स्काॅर्पियो, अवैध शस्त्र, बांका, मोबाइल व मौदहा क्षेत्र में ट्रक चालक से लूटे गए रुपये व कागजात बरामद कर जेल भेज दिया है.
कई जनपदों में करते थे लूटपाट
बीते 28 जुलाई को कानपुर जनपद के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद निवासी ट्रक चालक मकबूल के साथ मौदहा कोतवाली के नरायच गांव के पास हाइवे पर लूट की घटना हुई थी. वह ट्रक से गिट्टी लेने महोबा के कबरई जा रहा था. लुटेरों ने ट्रक के आगे स्काॅर्पियो लगा कर उसे रुकवाया और घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर मौदहा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही घटना का पर्दाफाश करने के लिए एसपी ने मौदहा पुलिस व स्वाट टीम को लगाया.
एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बीते दो माह में आसपास के जनपदों कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन में भी ऐसी घटनाएं होने की जानकारी मिली. वहीं मौदहा क्षेत्र में हुई घटना के सीसीटीवी फुटेज लिए गए. इसमें ट्रक के पीछे लगी एक स्काॅर्पियो दिखाई दी. जिसके आधार पर सूचनाएं एकत्र कर गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखी गई.