हमीरपुर: मनरेगा के तहत 17 गांवों में बनाए जा रहे खेल के मैदान - खेलकूद को बढ़ावा
यूपी के हमीरपुर जिले में मनरेगा के तहत 17 गांवों में खेल के मैदान तैयार कराने का काम तेजी से चल रहा है. मनरेगा के तहत इन मैदानों का समतलीकरण और पौधरोपण का कार्य कराया जा रहा है. साथ ही प्रदेश सरकार प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है.
हमीरपुर: जिले में प्रवासी मजदूरों को काम देने के साथ खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए खेल के मैदान तैयार कराने का काम तेजी से चल रहा है. इन खेल के मैदानों को विकसित कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ पाने के उपयोग लायक बनाया जाएगा. कोरोना संक्रमण के चलते अपने घर लौटे प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने पर प्रदेश सरकार का जोर है. इस कारण मनरेगा के तहत पंचायतों में जन उपयोगी कार्य कराए जा रहे हैं. इसी क्रम में 17 गांवों में खेल के मैदान भी तैयार कराए जा रहे हैं. मनरेगा से इन मैदानों का समतलीकरण, सुरक्षा खाई के अलावा पौधरोपण का कार्य कराया जा रहा है. इन मैदानों के तैयार होने पर इन्हें विकसित कर खेलकूद के साथ लोगों के लिए सुबह-शाम की सैर करने लायक भी बनाया जाएगा.
खेल के मैदान में की जाएगी व्यवस्था
प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि मनरेगा के तहत मैदान का समतलीकरण और पौधरोपण कराने के बाद, इनमें तार फेंसिंग कराई जाएगी. मैदान में किनारे बेंच लगवाने के साथ ही पाथवे का निर्माण भी कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर मैदान बड़ा है तो उसमें 200 मीटर रनिंग ट्रैक निर्माण कराने के साथ ही उसके अंदर खो-खो और कबड्डी के लिए ग्राउंड भी बनवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मैदान में दो-तीन झूले लगवाने के साथ योगा के लिए प्लेटफार्म भी बनवाया जाएगा. वहीं मैदान में पेयजल की व्यवस्था भी की जाएगी.
उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत यह मैदान गोहांड ब्लाक के अंमगांव, इटैलियाबाजा और कुरारा ब्लाॅक के कनौटा, मौदहा ब्लाॅक के पारा, करहिया, सिसोलर, मदारपुर और मुस्कुरा ब्लॉक के उमरी, रात ब्लाॅक के खड़ाहर कुल्हैड़ा और सैदपुर सरीला ब्लॉक के बिरहट, बौखर गांव के अलावा सुमेरपुर ब्लॉक के बंडा, पौथिया, बदनपुर और धुंधपुर में बनाए जा रहे.