हमीरपुर: महिला उत्पीड़न के मामलों पर लगाम लगाने के लिए जिले की पुलिस ने अनोखी पहल की है. पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने स्कूली छात्राओं को शोहदों से बचाने और उनके बारे में गोपनीय सूचना देने के लिए हर स्कूल और कॉलेज में एक पिंक लेटर बॉक्स लगाने की योजना बनाई है. इस बॉक्स के जरिए छात्राएं शोहदों की शिकायत सीधे पुलिस से कर सकेंगी, जिसे पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा. वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक की पहल का छात्राओं ने खुले दिल से स्वागत किया.
होगी त्वरित कार्रवाई
- हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में पिंक लेटर बॉक्स लगाने की योजना बनाई है.
- इस बॉक्स के जरिए छात्राएं शोहदों की शिकायत कर सकेंगी.
- इसमें छात्राओं से जुड़ी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी.
- साथ ही इसमें शिकायत दर्ज होने के बाद त्वरित रूप से कार्रवाई की जाएगी.