हमीरपुर:जिला मुख्यालय स्थित कांशीराम कॉलोनी में रहने वाले लोगों के सामने इस समय पानी की संकट खड़ा हो गया है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. कांशीराम कॉलोनी में न तो पानी के टैंकर पहुंच रहे हैं और न ही नलकूप की मोटर सही कराई जा रही है. इससे कॉलोनी वासियों को हैंडपंप और सड़क किनारे निकली पाइप लाइन का सहारा लेना पड़ रहा है.
पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग
कांशीराम कॉलोनी वाराणसी महादेव प्रसाद ने बताया कि बीते एक माह पूर्व कांशीराम कॉलोनी की मोटर फुंक गई थी. इसके बाद से अब तक उस मोटर की सही कराने की जहमत किसी ने नहीं उठाई. इस वजह से कॉलोनी वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि कांशीराम कॉलोनी परिसर में लगे इक्का-दुक्का हैंडपंपों के भरोसे लोग अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं.
हमीरपुर: कांशीराम कॉलोनी में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग - हमीरपुर में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग
यूपी के हमीरपुर में मुख्यालय स्थित कांशीराम कॉलोनी में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. लोगों का कहना है कि इसको लेकर कई बार शिकायत भी की गईं, लेकिन कोई हमारी सुध नहीं लेता.
पानी की किल्लत के चलते इन हैंडपंपों में सुबह से लेकर शाम तक महिलाओं और बच्चों की भीड़ लगी रहती है. तब कहीं जाकर उन्हें पानी मिल पाता है. इस समस्या को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन भी किया था. लेकिन उनकी आवाज को दबाने का काम किया गया और उनके खिलाफ मॉस्क न पहनने की कार्रवाई की गई. अभी भी हालात यह हैं कि नलकूप के सही न होने के कारण महिलाओं और उनके बच्चों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.
इस मामले में एसडीएम सदर राजेश चौरसिया ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में आने के बाद उन्होंने नलकूप विभाग को मोटर सही कराने के निर्देश दिए हैं. जल्द ही पानी की मोटर सही हो जाएगी और पानी की आपूर्ति हो सकेगी.