उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: खूनी हाईवे के चौड़ीकरण की मांग, धरने पर बैठे लोग - खूनी हाईवे का चौड़ीकरण

यूपी के हमीरपुर में हाईवे संघर्ष समिति के सदस्यों ने NH 34 को सिक्स लेन करने की मांग को लेकर धरना दिया. हाईवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजकिशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि टू लेन के हाईवे NH 34 पर सिक्स लेन का लोड है.

धरने पर बैठे लोग.

By

Published : Aug 8, 2019, 10:06 PM IST

हमीरपुर: खूनी हाइवे के नाम से बदनाम जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाले NH 34 को चौड़ा करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. गुरुवार को हाईवे संघर्ष समिति के सदस्यों ने भरुआ सुमेरपुर बस स्टैंड के पास धरना देकर हाईवे चौड़ीकरण की मांग को बुलंद किया.

हाईवे चौड़ीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग.

क्या हैं संघर्ष समिति की मांगें:

  • संघर्ष समिति के सदस्यों ने NH 34 पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए टू-लेन हाईवे को चौड़ाकर सिक्स लेन बनाने की मांग की.
  • हाईवे पर ब्रेकर एवं रिफ्लेक्टर आदि की भी व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए.
  • खूनी हाइवे के नाम से बदनाम हो चुके NH 34 पर पिछले चार सालों में लगभग चार हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं.
  • शासन एवं प्रशासन होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है.
  • हालत यह हो चुकी हैं, कि लोग अब इस हाईवे पर चलने से डरते हैं.
  • समिति के अध्यक्ष राजकिशोर ने बताया कि टू लेन के हाईवे एनएच 34 पर सिक्स लेन का लोड है.
  • कबरई से हजारों की तादाद में गिट्टी लेकर ट्रक इसी हाईवे से होकर गुजरते हैं.
  • जिले में बहुतायत में मौरंग का खनन होता है, जिस कारण मौरंग लदे ट्रकों का आवागमन भी हजारों की संख्या में होता है.
  • हाईवे के चौड़ीकरण को लेकर शासन एवं प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द कदम उठाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details