उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में छूट के दौरान कोरोना से बेखौफ हुए लोग - lockdown 3.0

हमीरपुर जिले में अब तक एक भी कोविड-19 का संक्रमित मामला सामने नहीं आया है फिर भी जहां लोगों को इस महामारी के प्रति सचेत रहना चाहिए वहीं, लोग खुलेआम लॉक डाउन के नियमों को अनदेखा कर रहे हैं. सड़कों और बाजारों में बिना मास्क लगाए भीड़ भी लगा रहे हैं.

hamirpur news
बिना मास्क के सड़क पर निकले लोग

By

Published : May 8, 2020, 10:24 PM IST

हमीरपुर: कोविड-19 से बचाव के लिए जिला प्रशासन लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील कर रहा है बावजूद इसके क्षेत्रवासी आए दिन सड़को व बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन-3 के दौरान रियायत मिलते ही लोग बिना मास्क के बेखौफ घरों के बाहर निकल रहे हैं.


चित्रकूट धाम मंडल में हमीरपुर जिला ही केवल कोरोना के प्रकोप से अछूता है. शायद इसी के चलते जिले के लोग कोरोना वायरस के खतरे से बेखौफ नजर आ रहे हैं. मुख्यालय में सुबह से ही लोगों की भीड़, चौराहों व सड़कों पर भी देखने को मिल रही है. ज्यादातर लोग यहां न तो चेहरे पर मास्क लगा रहें हैं और ना ही एक दूसरे से निश्चित दूरी बना रहे हैं.

हमीरपुर में सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि उनकी दुकानों के बाहर लगी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं नजर आई तो दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा डीएम व एसपी लगातार विभिन्न बाजारों का निरीक्षण कर लोगों से मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की हिदायत दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details