हमीरपुर: जिले की सरीला तहसील क्षेत्र के वीरा गांव में एक दंपति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. मामला सामने आने के बाद गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया, लेकिन गांव में सुबह और शाम को लोग शौच के लिए बाहर जाते हैं.
हमीरपुरः कोरोना मरीज मिलने से स्वच्छ भारत मिशन की खुली पोल - हमीरपुर में कोरोना वायरस मरीज
यूपी के हमीरपुर जिले में खुले में शौच करने का मामला सामने आया है. महिलाओं का कहना है कि घर में शौचालय न होने के कारण उन्हें बाहर जाना पड़ता है. साथ ही उन्हें कोई सरकारी लाभ भी नहीं मिला है. वहीं इस सरीला तहसील क्षेत्र में एक दंपति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
सरीला तहसील क्षेत्र के बीरा गांव में हॉल ही में दिल्ली से लौटे दंपति की रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव आने के बाद गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया. प्रशासन ने गांव में बैरिकेडिंग भी कर दी, लेकिन पूरा दिन प्रशासनिक अधिकारियों की चहलकदमी के बाद शाम और सुबह के वक्त गांव की महिलाएं आज भी खुले में शौच के लिए जाती हैं. महिलाओं ने बताया कि घर मे शौचालय नहीं है. न ही सरकारी मदद मिली मजबूरी में बैरिकेडिंग पार कर खुले में शौच के लिए निकालना पड़ता है.