हमीरपुर:योगी सरकार अन्ना जानवरों के लिए गोशालाओं का निर्माण करा रही है. बुंदेलखंड इलाके में अन्ना जानवरों की समस्या जस की तस बनी हुई है. अन्ना जानवर जो कल तक किसानों के लिए मुसीबत बने थे, अब वे हाईवे पर चलने वालों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं. जिले से होकर गुजरने वाले NH-34 पर अन्ना जानवरों ने इन दिनों कब्जा किया हुआ है.
सड़क पर अन्ना जानवरों ने जमाया कब्जा
- इन दिनों अन्ना जानवरों ने सड़कों पर कब्जा जमा रखा है.
- इसकी वजह से आने-जाने वालों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
- अक्सर रात में ये हादसे का सबब बनते हैं.