हमीरपुर:जिले में ऊलेन कपड़ों की सेल में एक हजार की खरीद पर एक किलो प्याज, जबकि दो हजार की खरीद पर तीन किलो प्याज मुफ्त में दी जा रही है. इस अनोखी सेल में खरीददार मुफ्त प्याज पाने के लिए उमड़ रहे हैं. बढ़ती कीमतों के चलते लोगों की रसोई से दूर हो चुका प्याज मुफ्त में पाकर लोगों के चेहरे खिल रहे हैं.
हमीरपुर में लगी अनोखी सेल. सेल में खरीदारी करने पहुंचे रामकिशोर बताते हैं कि काफी वक्त से प्याज की बढ़ी हुई कीमतें लोगों को खासा परेशान किए हुए हैं. ऐसे में सर्दी के मौसम में गरम कपड़ों की खरीद पर मुफ्त प्याज दे कर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की जा रही है.
सेल के आयोजक मोहम्मद शाहिद ने बताया कि ऊलेन कपड़ों की सेल में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने मुफ्त प्याज की स्कीम शुरू की है. उन्होंने बताया कि प्याज घर-घर में इस्तेमाल की जाने वाली आवश्यक चीज है, लेकिन बढ़ती कीमतों के चलते यह आम जनता की पहुंच से दूर हो रही है. इसलिए उन्होंने सेल में छूट देने के बजाय खरीदारी पर मुफ्त प्याज की स्कीम शुरू की है.
ये भी पढ़ें: अन्ना गायों के कहर से हमीरपुर के किसान बेहाल, सीएम योगी से लगा रहे गुहार
बता दें कि महाराष्ट्र में हुई जोरदार बारिश के चलते प्याज की फसल नष्ट होने के कारण प्याज के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं. 10 रुपये किलो मिलने वाली प्याज मौजूदा समय में 100 रुपये के ऊपर बिक रही है.