उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: प्रशासन मुस्तैद, लोग कर रहे लॉकडाउन का पालन - हमीरपुर

हमीरपुर में लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. ऐसे में कमिश्नर गौरव दयाल और डीआईजी दीपक कुमार ने शहर का दौरा किया. साथ ही जरूरी बातों पर चर्चा के लिए बैठक भी की.

hamirpur lock down
हमीरपुर में लॉक डाउन.

By

Published : Mar 28, 2020, 3:21 PM IST

हमीरपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन का एलान किया है. लॉकडाउन की जमीनी हकीकत परखने के लिए शुक्रवार को कमिश्नर गौरव दयाल और डीआईजी दीपक कुमार ने शहर का दौरा किया. कमिश्नर और डीआईजी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर लॉकडाउन के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासनादेश के अनुसार लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कराया जाए.

कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि बांदा चित्रकूट धाम मंडल में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराने के लिए वे चारों जिलों का भ्रमण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जनता लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रही है. आगे भी आम लोगों से यही अपेक्षा है कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन का पूर्णतया पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि जरूरी वस्तुओं एवं सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. खाद्य पदार्थों की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.

पढ़ें:भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर

उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थों की आपूर्ति के लिए डोर स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि आमजन अपने घरों के भीतर महफूज रह सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details