हमीरपुर:कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए जनपद में रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू होंगे. इसके लिए शासन स्तर से पांच हजार किटें प्राप्त हुई हैं, जिनका वितरण ब्लॉक स्तरीय लैब से लैस सीएचसी को किया गया है. लगभग सभी सीएचसी स्तर पर इसकी जांच हो सकेगी. जांच के बाद एक घंटे के अंदर ही रिपोर्ट भी आ जाएगी. पॉजिटिव मरीजों को तत्काल इलाज के लिए भर्ती किया जा सकेगा. टेस्ट सिर्फ लक्षण वाले मरीजों के ही होंगे. खासतौर पर कंटेनमेंट जोन में इसी टेस्ट को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए मरीजों को लैब तक लाया जाएगा.
तत्काल लगाया जा सकेगा पता
सीएमओ डॉ. आर. के. सचान ने बताया कि सभी ब्लॉक स्तरीय सीएचसी में लैब और पर्याप्त प्रशिक्षित स्टाफ़ हैं. अब रैपिड एंटीजन टेस्ट की जांच सीएचसी में हो सकेगी. इसका नतीजा एक घंटे में ही मिल जाता है. इससे कंटेनमेंट जोन या फिर किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वालों को तत्काल पता कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट भी 100 प्रतिशत सटीक होती है. इसलिए जो भी पॉजिटिव मरीज मिलेंगे, उन्हें तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया जा सकेगा.