उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: कोरोना लक्षण वाले मरीजों के होंगे रैपिड एंटीजन टेस्ट - हमीरपुर में कोरोना वायरस

यूपी के हमीरपुर जिले में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के रैपिड एंटीजन टेस्ट होंगे. इसके लिए जनपद को पांच हजार जांच किटें प्रदान की गई हैं. खासतौर पर कंटेनमेंट जोन में इसी टेस्ट को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए मरीजों को लैब तक लाया जाएगा.

rapid antigen test in hamirpur
हमीरपुर में रैपिड एंटीजन टेस्ट

By

Published : Jul 20, 2020, 6:20 PM IST

हमीरपुर:कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए जनपद में रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू होंगे. इसके लिए शासन स्तर से पांच हजार किटें प्राप्त हुई हैं, जिनका वितरण ब्लॉक स्तरीय लैब से लैस सीएचसी को किया गया है. लगभग सभी सीएचसी स्तर पर इसकी जांच हो सकेगी. जांच के बाद एक घंटे के अंदर ही रिपोर्ट भी आ जाएगी. पॉजिटिव मरीजों को तत्काल इलाज के लिए भर्ती किया जा सकेगा. टेस्ट सिर्फ लक्षण वाले मरीजों के ही होंगे. खासतौर पर कंटेनमेंट जोन में इसी टेस्ट को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए मरीजों को लैब तक लाया जाएगा.

तत्काल लगाया जा सकेगा पता
सीएमओ डॉ. आर. के. सचान ने बताया कि सभी ब्लॉक स्तरीय सीएचसी में लैब और पर्याप्त प्रशिक्षित स्टाफ़ हैं. अब रैपिड एंटीजन टेस्ट की जांच सीएचसी में हो सकेगी. इसका नतीजा एक घंटे में ही मिल जाता है. इससे कंटेनमेंट जोन या फिर किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वालों को तत्काल पता कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट भी 100 प्रतिशत सटीक होती है. इसलिए जो भी पॉजिटिव मरीज मिलेंगे, उन्हें तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया जा सकेगा.

एंटीजन टेस्ट में लिए जाते हैं तीन सैंपल
सीएमओ ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट लक्षण वाले मरीजों के ऊपर ही किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जांच किटें बहुत ही संवेदनशील हैं. सैंपल लेने के एक घंटे के अंदर अगर जांच नहीं होती है तो सैंपल खराब हो जाता है. एंटीजन टेस्ट में तीन सैंपल लिए जाते हैं.

हमीपुर ने कोरोना संक्रमितों संख्या 162
जनपद में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.अभी तक जिले में 162 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 98 मरीज उपचार के बाद ठीक भी हुए हैं. संक्रमण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से शासन ने रैपिड एंटीजन टेस्ट को बढ़ावा देना शुरू किया है. इसके लिए जनपद को पांच हजार जांच किटें प्रदान की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details