उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: आउट सोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी जा रहे हड़ताल पर, सेवा विस्तार की मांग - जिला अस्पताल हमीरपुर

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में जिला अस्पताल के आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बुधवार को अनुबंध विस्तार न किए जाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उनका कहना है कि यदि 27 सितंबर तक निस्तारण नहीं हुआ तो सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

आउट सोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी जा रहे हड़ताल पर

By

Published : Sep 25, 2019, 7:34 PM IST

हमीरपुर: जनपद में जिला अस्पताल के आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बुधवार को अनुबंध विस्तार न किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया. दर्जनों की संख्या में आउट सोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अपने 30 सितंबर को समाप्त होने वाले अनुबंध के तत्काल विस्तार किए जाने की मांग की.

आउट सोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी जा रहे हड़ताल पर.

बढ़ाया जाए अनुबंध -

  • जनपद के जिला अस्पताल का है मामला.
  • अस्पताल के आउट सोर्स स्वास्थ्यकर्मियों का 30 सितंबर को अनुबंध समाप्त हो जाएगा.
  • अनुबंध को बढ़ाने को लेकर आज आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.
  • समाधान न होने पर पुरुष अस्पताल में तैनात समस्त आउटसोर्स स्वास्थ्यकर्मियों ने 26 सितंबर को दो घंटे सुबह 10 से 12 बजे तक हड़ताल का निर्णय लिया है.
  • उनका कहना है कि अगर उनके अनुबंध को नहीं बढ़ाया गया तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

इसे भी पढ़ें -लखनऊ: रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मचारी हड़ताल पर

आउट सोर्स स्वास्थ्य कर्मी अश्वनी ने बताया
यूपीएचएसपी द्वारा अनुबंधित फर्म टीएंडएम व नाइलेट कंपनी के माध्यम से जिला अस्पताल के पुरुष वार्ड में 38 स्वास्थ्य कर्मी व 19 सफाई कर्मियों की तैनाती है. 11 सितंबर को दिए गए पत्र में 30 सितंबर को अनुबंध समाप्त होने की सूचना दी गई थी. जिसमें समस्त स्टाफ नर्स, ओटी टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, रजिस्ट्रेशन क्लर्क, वार्ड आया, वार्ड ब्वाय, कंप्यूटर आपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, एमआरडी क्लर्क व एक्सरे टेक्नीशियन आदि बीते चार वर्षों से जिला चिकित्सालय में कार्य कर रहे हैं. जिनकी कार्य अवधि को 30 सितंबर को समाप्त किया जा रहा है.

आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए ज्ञापन अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया है. अनुबंध समाप्त करना नीतिगत फैसला है. इस पर शासन स्तर पर ही कार्रवाई की जाएगी.
- विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details