उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में कोरोना से महिला की मौत, 4 नए मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में हमीरपुर में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई है. इसी के साथ जिले में कोरोना के 4 नए मामले भी सामने आए हैं. जिले में कोरोना के कुल 24 एक्टिव केस हैं.

4 new corona case found in hamirpur
हमीरपुर में कोरोना से एक महिला की मौत

By

Published : Jun 11, 2020, 7:55 PM IST

हमीरपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को राठ कस्बे के पठनऊ मोहल्ले में एक महिला की कोरोना से मौत हो गई. वहीं गोहांड ब्लॉक में तीन और नए मामले सामने आने से हड़कंप मचा गया. वहीं औड़ेरा रोड स्थित एक नर्सिंग होम कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद हॉस्पिटल की सभी गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई है.

कोरोना संक्रमित महिला की मौत
कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला कैंसर की बीमारी से भी पीड़ित थी. 3 जून को महिला को सीएचसी राठ से झांसी रेफर किया गया था. परिजन महिला को झांसी से लेकर कानपुर हैलट अस्पताल पहुंचे थे, जहां उसका इलाज चल रहा था. 8 जून को महिला का कोरोना सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मंगलवार की रात करीब 10 बजे परिजन महिला को लेकर घर पहुंचे थे. गुरुवार को उसकी मौत हो गई.

कोरोना के चार नए केस
महिला की मौत के बाद पठनऊ मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है. इसी तरह से औड़ेरा रोड स्थित एक प्राईवेट नर्सिंगहोम का कर्मचारी भी कोरोना पाॅजिटिव निकला है. प्रशासनिक अधिकारियाें ने नर्सिंग होम में भर्ती मरीजाें को नगरीय स्वास्थ्य केंद्र में सिफ्ट कराने के बाद नर्सिंगहोम को सील कर दिया. वहीं गोहाण्ड ब्लॉक के गांव वीरा में दो और गांव पथखुरी में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है.

गांव वीरा में 7 जून को पति-पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. दोनों दिल्ली से 1 जून को अपने गांव लौटे थे और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद दोनों को कोविड अस्पताल बांदा में भर्ती कराया गया था. परिवार के सदस्यों और संपर्क में आए लोगों के सैंपल 7 जून को लिए गए थे. जिसमें उसकी 7 वर्षीय बच्ची और भाई की दो वर्षीय मासूम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी तरह गांव पथखुरी में 25 वर्षीय युवक गुड़गांव से 5 जून को आया था. सीएचसी सरीला में सैंपल लिया गया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिले में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई है. इसके साथ ही कोरोना के 4 नए केस सामने आए है. जिले में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 24 है.
-अशोक कुमार यादव, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details