हमीरपुर: जिले के राठ क्षेत्र के उरई मार्ग पर स्थित लोधेश्वर धाम के पास दो बाइकों की हुई आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. जबकि दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं. तीनों घायलों को इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
कस्बा कबरई निवासी मयंक (25) और राम (18) अपनी रिश्तेदारी में राठ कस्बा आये हुये थे. मंगलवार की देर शाम दोनों लोग बाइक से उरई रोड की ओर घूमने के लिये गये हुये थे. वापस लौटते समय जैसे ही उनकी बाइक लोधेश्वर धाम के पास पहुंची तभी सामने से आ रही जरिया थाने के गांव कछवाकला निवासी संजय (24) की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई.