हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को हाईवे पर चंदपुरवा गेट के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इससे साले की मौके पर मौत हो गई, जबकि बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक गांव में रहकर मजदूरी करता था. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.
चंदपुरवा गांव निवासी श्रीकिशन उर्फ पांडे साहू (52) अपने बहनोई आसाराम साहू निवासी देवगांव के यहां गया हुआ था. बुधवार की रात वह बहनोई के साथ बिना हेलमेट लगाए बाइक से वापस गांव आ रहा था. तभी रात करीब साढ़े दस बजे चंदपुरवा गेट और पेट्रोल पंप के बीच हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे श्रीकिशन की मौके पर मौत हो गई और आसाराम गंभीर रूप से घायल हो गया.