हमीरपुर: राठ कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के एक गांव में रहने वाली एक महिला की एक महीने पहले ही शादी हुई थी, जबकि वह चार महीने की गर्भवती थी. मामले का खुलासा होने के बाद महिला के ससुराल वालों के होश उड़ गए. इसके बाद ससुरालियों ने महिला को उसके पिता को सौंप दिया है.
दरअसल, राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी एक माह पहले पूर्व कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. सब कुछ ठीक ही चल रहा था कि मंगलवार को अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद ससुरालीजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां महिला के चार माह के गर्भ की सूचना मिलते ही उन के होश उड़ गए. महिला की हालत ठीक नहीं होने के चलते उसे झांसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़िता ने बताया कि पास के ही गांव के संदीप से बीते 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसके प्रेमी ने उसे विवाह का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इसी दौरान वह गर्भवती हो गई. महिला ने बताया कि प्रेमी ने उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद मई में उसके पिता ने भी राठ तहसील क्षेत्र के एक अन्य गांव में उसका विवाह कर दिया.