हमीरपुर : जिले के चिकासी थाना क्षेत्र में राठउरई मार्ग पर चुरहा गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना में पिकप चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि डंपर चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पिकप में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला.
दुर्घटना में मृत व्यक्ति जालौन जिले के कोंच कस्बे का रहने वाला था. मृतक कोंच कस्बे के कांशीराम कालोनी में रहता था, उसका नाम निक्की है. गुरूवार की दोपहर निक्की पिकप लेकर उरई से राठ जा रहा था. रास्ते में चुरहा गांव के पास राठ की ओर से आ रहे डंपर में पिकअप में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी, कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए.