उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत - hamirpur police

कानपुर को सागर से जोड़ने वाले एनएच-34 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.इस घटना में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हमीरपुर सड़क हादसे में एक की मौत

By

Published : Mar 9, 2019, 11:51 PM IST

हमीरपुर:एनएच-34 पर बेतवा पुल के पास शनिवार शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना चांदपुर थाना क्षेत्र के परसेढ़ा गांव निवासी मुन्ना लाल यादव अपनी बाइक से सुमेरपुर से हमीरपुर की ओर आ रहे थे. बेतवा पुल के ऊपर पहुंचे ही तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक में जोरदार टक्कर मार दी.

हमीरपुर सड़क हादसे में एक की मौत

ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे बाईक सवारों में से एक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया. बाईक सवारों का संतुलन बिगड़ने से वह ट्रक के टायरों की चपेट में आ गए और मुन्ना लाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भाग निकला. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत हो चुके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details