उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोडर और ट्रक में जोरदार टक्कर, एक की मौत - कानपुर सागर हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर मौत

हमीरपुर के सदर कोतवाली इलाके में लोडर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर (collision between a loader and truck) हो गई. इसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Etv Bharat
हमीरपुर में सड़क हादसा

By

Published : Sep 23, 2022, 8:20 PM IST

हमीरपुर: जिले के सदर कोतवाली इलाके के कानपुर सागर हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर लोडर और ट्रक में सीधी टक्कर (collision between a loader and truck) हो गई, जिसमें लोडर सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीएनसी के कर्मियों ने सभी को लोडर से बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के रटगांव निवासी चालक उमेश पांडेय (35) पुत्र देवशंकर पांडेय अपने पड़ोसी प्रदीप (30) और पतारा गांव निवासी रिश्तेदार राहुल शुक्ला (40) पुत्र शिवशरण लोडर लेकर भरुआ सुमेरपुर कस्बे से सरसों का तेल लेने आए थे. दोपहर में लोडर में चार ड्रम सरसों का तेल लादकर वापस कानपुर जा रहे थे. तभी रास्ते में यमुना पुल पार हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे लोडर का आगे का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे सभी लोग फंस गए.

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और पीएनसी कर्मियों ने सभी को बाहर निकाला और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया. जबकि राहुल शुक्ला का एक हाथ बुरी तरह फैक्चर हो गया.

उधर घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. कोतवाल दुर्गविजय ने बताया कि घटना सजेती थाना क्षेत्र की है. थाना पुलिस को अवगत कराया दिया गया है. वहीं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:हमीरपुर में मरीज को चारपाई से 1 किमी तक ले गये ग्रामीण, मलबे में दबने पर हुआ था घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details